गाज़ीपुर न्यूज़

ब्लाक परिसर में लगाया गया गिलोय का पौधा

भांवरकोल: ब्लाक परिसर में मंगलवार को अपराहन स्थानीय ब्लाक परिसर में  नेशनल मेडिसिनल प्लांट बोर्ड भारत सरकार के सौजन्य से खंड विकास अधिकारी भारत ने गिलोय के पौधे का रोपण किया। इस मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का निशुल्क गिलोय के पौधे वितरित किए गए। इस मौके पर प़भारी खंड विकास अधिकारी भारत ने कहा कि गिलोय के सेवन से इसका काढ़ा या जूस बनाकर प्रतिदिन पीने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने इसे  अमृता बताया। उन्होंने बताया इसका वैज्ञानिक नाम टीनोस्पोर काडिंफोलिया है। उन्होंने कहा की  इस वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से इसके सेवन से इस रोग से सुरक्षा होती है। इसके ताजे पत्ते, तना एवं जड़ का जूस बनाकर इस्तेमाल करने से शरीर को कैल्शियम प्रोटीन, फास्फोरस के अलावा बहुत से  पोंटिंग मिलते हैं। जिसे गिलोय नामक कड़वा, ग्लूकोसाइड,वसा मिलते हैं जो इम्यूनिटी को बढ़ाने वाली  काम को  काफी तेजी से संवर्धन करते हैं। इसके इस्तेमाल से मोटापा, हृदय रोग, मधुमेह ,जर्मन त्वचा,नेत़ रोग के अलावा खांसी सर्दी बुखार  आदि रोगों में काफी कारगर सिद्ध होता है ।इस मौके पर, सोमदत्त कुशवाहा, चन्द़प़काश राय, ग्राम पंचायत अधिकारी रजनीकांत पांडेय, मनीष कुमार, शोभनाथ शुक्ला,ओम प्रकाश , शिवकुमार ,कपूर चंद कुशवाहा, सहित काफी संख्या में गांव प़धान भी लोग मौजूद रहे।