गाजीपुर । भांवरकोल पुलिस ने गत दिनों मिर्जाबाद गांव में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी को तेतरिया मोड़ से मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर चोरी का पर्दाफाश का दावा किया है। गिरफ्तार आरोपी दिनेश कुशवाहा इसी थाना क्षेत्र के मिर्जाबाद गांव का निवासी है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी गए एक अदद हार मोती नग का ,सोने का दो झाला, एक अंगूठी, दो पायल, एयर बैग राशन गैस सिलेंडर बरामद आदि सामान बरामद किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि थाने के एसआई विकास सिंह अपने हमराहियों के साथ वांछितों की तलाश में भ्रमणशील थे। इसी बीच सूचना मिली कि चोरी के मामले का आरोपी तेतरिया मोड़ के पास खड़ा है। मौका रहते पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी का समान बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी को वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में एस आई विकास सिंह, कांस्टेबल आकाश सिंह, महिला कांस0 प्रीति गिरी आदि शामिल रहे।
