गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक शिक्षा/रोजगार

आईआईटी -जेईई में सफल छात्र को चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर ने किया सम्मानित

मुहम्मदाबाद:क्षेत्र के चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर के छात्र शिवम राय ने आईआईटी – जेईई की परीक्षा में सफल होने पर विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया।

अमरुपुर निवासी शिवम राय पुत्र फणीन्द्र राय ने स्कूली शिक्षा चंदनी पब्लिक स्कूल में पूरी हुई। वह आईआईटी की परीक्षा 1296 रैंक हासिल कर विद्यालय और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिवम को सम्मानित करके बधाई दी गई। निदेशक नवीन कुमार राय ने बधाई देते हुए कहा कि शिवम प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रहा है। विद्यालय में बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का यह परिणाम है।

 

शिवम ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत ,शिक्षकों एव माता – पिता बुआ को दिया । उन्होंने बताया कि आईआईटी खड़गपुर उसकी पहली पसंद है। उसने अपने इस सफलता के लिए शिक्षको एव प्रधानाचार्य के कुशल मार्गदर्शन को सराहा । कार्यक्रम का संचालन माधव सरकार ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ने शिवम राय को सम्मानित करते हुए उज्ववल भविष्य की कामना की। इस मौके पर शिक्षक आशुतोष राय, अरविंद राय, झुलन यादव, गुलशन ,ज्योति ,दीपमाला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।