गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक

शहीद संस्मरण इंटर कालेज शेरपुर खुर्द को मिली इंटर में विज्ञान विषय की मान्यता

भांवरकोल: क्षेत्र के शेरपुर खुर्द स्थित शहीद संस्मरण इंटर कालेज को शासन द्वारा इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग की मान्यता मिलने पर अभिभावकों में खुशी की लहर है। उस सम्बंध में विद्यालय के प्रबंधक उमेश चन्द्र राय ने बताया कि यहां इंटर में विज्ञान वर्ग की मान्यता नही होने से स्थानीय गाव सहित आसपास के क्षेत्र के छात्रों को विज्ञान विषय की शिक्षा के लेने के लिए अन्यत्र जाना पड़ता था। लेकिन अब मान्यता मिल जाने से विज्ञान वर्ग के छात्रों को पढाई की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि मान्यता के बावत माध्यमिक शिक्षा के विशेष सचिव का आदेश के बाद इस नए सत्र में विज्ञान वर्ग की पढाई शुरू कर दी जाएगी।