ताज़ा खबर

स्कूली बच्चों से भरी वैन-ट्रक की भिड़ंत में ड्राइवर जख्मी

फोरलेन पर हुआ हादसा..
ग़ाज़ीपुर। स्कूली बच्चों से भरी टाटा सुमो की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जबकि कुछ बच्चों को हल्की छोटे भी आई है। हादसा मरदह थाना क्षेत्र के महेगवां के पास फोरलेन हाईवे पर हुआ। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार को वाराणसी-गोरखपुर फ़ोर लेन मार्ग पर गलत लेन से स्कूली बच्चो को लेकर जा रही एक निजी स्कूल की सूमो गाड़ी को सामने से ट्रक ने टक्कर मार दी। सूमो चालक शिवधन यादव समेत कई बच्चे घायल हो गए। गम्भीर रूप से घायल चालक को मऊ स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि रॉन्ग साइड आ रही टाटा सुमो की ट्रक से टक्कर हो गई है। हादसे में सूमो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है जबकि एक-दो बच्चों को भी चोटे आई हैं। सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है।