ताज़ा खबर

पुलिस ने किया खुलासा बाप ने बेटे की दुकान में लगाई थी आग

गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर स्थित रेडिमेड कपड़े की दुकान में करीब ढाई माह पूर्व आग लगाने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने तलवल मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। नंदगंज थाना क्षेत्र के बहादीपुर गांव निवासी चंदन यादव की हरिहरपुर में रेडिमेड कपड़े की दुकान थी। बीते तीन अगस्त को पीड़ित ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि अज्ञात व्यक्ति ने दुकान व कार में आग लगा दी। इससे करीब 40 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। घटना के दिन से ही पीड़ित के पिता राजेंद्र यादव गायब थे। आंशका जताई थी कि आरोपी ने आग लगाने के बाद पिता को भी गायब कर दिया है। पुलिस ने छानबीन शुरू करने के साथ घटना के एक- एक बिंदुओं पर काम करना शुरू किया। इस दौरान जो साक्ष्य सामने आए, उसे देखकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई। पिता राजेंद्र यादव ही पुत्र के कपड़े की दुकान और कार में आग लगाने के बाद फरार हो गया था।