ताज़ा खबर

स्वामी सहजानंद सरस्वती के बिचार आज के परिवेश में पुरी तरह प्रासंगिक -डा0 एम0जी0 राय

भांवरकोल। ब्लॉक परिसर में स्वामी सहजानंद स्मृति संस्थान की ओर से रविवार को न्यास के स्थापना दिवस समारोह एवं किसान गोष्ठी किसानों की दिशा दशा पर स्वामी सहजानंद जी के बिचारों की पा़संगिता बिषयक गोष्ठी रखी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ एमजी राय एवं बिशिष्ठ अतिथि अनिल राय ने किसानों के मसीहा स्वामी सहजानंद सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस मौके पर सम्मान समारोह किया गया।

सम्मान समारोह की शुरुआत क्षेत्र के खरडीहां गांव निवासी मुख्य अतिथि अतिलब्ध प्रतिष्ठित बी एच यू के चिकित्सक डॉ0 एम जी राय को न्यास की ओर से उन्हें अंगबस्त़म एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस पावन अवसर पर अपनी जन्मभूमि पर हुए सम्मान पाकर अभिभूत कहा कि सम्मान पाना गर्व की बात है। स्वामी सहजानंद सरस्वती एक संत थे जो केवल पूजा पाठ में विश्वास नही करते थे उंन्होने देश के स्वतंत्रता के लिए कार्य किये ।उंन्होने महसूस किया किया कि इस देश मे बड़े लोगो दशा तो काफी अच्छी है लेकिन जो किसान देश को निवाला देते है उनकी ही दशा काफी सोचनीय है उंन्होने किसानों के हितों के लिए लड़ाई लड़ने का निश्चय लिया और कई किसान संगठनों से जुड़े और किसानों के अधिकारों के लिए कई आंदोलन किये।उंन्होने कहा कि किसान आज हरियाणा और पंजाब में जिस तरह एक है वैसे ही हमे एक जुट होना चाहिए यही न्यास का उद्देश्य भी होना चाहिए। इस मौके पर भाजपा नेता आनंद राय मुन्ना ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती के बिचारों की पा़संगिता पर पूर्व वक्ताओं ने बिधिवत प़काश डाला है। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में स्वामी जी के बिचारों की पा़संगिता बनी हुई है। आज जरूरत है कि हम उसे आत्मसात कर स्वामी जी के बिचारों को आगे बढ़ाएं। यही न्यास की पा़थमिकता होनी चाहिए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण बिहारी राय, बिनोद राय, प़देश शिक्षक संघ के चौधरी दिनेश चंद्र राय, भाजपा के बरिष्ठ नेता नेता बीरेंद्र राय, प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय , राजेश राय बागी, सेवानिवृत्त एयर पोर्ट अथॉरिटी के पूर्व निदेशक अनिल राय, शशिधर राय, मंडल अध्यक्ष भांवरकोल शशांक शेखर राय व सतीश राय, रामनाथ ठाकुर, मारूति राय,विमलेश राय,संजू राय,जिलापंचायत सदस्य अनिल राय मुन्ना,रविकांत उपाध्याय,वेणीमाधव राय, मुक्तिनाथ राय, राजेश राय बागी, डा0 आलोक राय,भानू राय,राजेश मिश्रा,प्रभुनाथ राय,सत्येंद्र राय,विनय राय, शिवजी राय, आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रगतिशील किसान महेन्द्र राय, राजू राय सहित कई किसानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रामाश्रय राय और संचालन भारतेन्दु राय ने किया।