शादियाबाद। थानाक्षेत्र के सुरहुरपुर गांव में खेत के फसलों को जानवरों से बचाने के लिए खेत मालिक द्वारा लगाए गए करंट वाले तार के चलते एक बच्चा करंट से बुरी तरह से झुलस गया। किसी तरह से परिजनों ने उसे करंट से अलग किया और लेकर अस्पताल पहुंचे जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने थाने में हंगामा काटा तो पुलिस बच्चे को लेकर अस्पताल गई और वहां से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। गांव निवासी बलेश्वर दुबे की खेत है लेकिन उन्होंने अपने खेत को बंटाई पर धावां गांव निवासी अवधेश यादव को दिया है और बलेश्वर परिवार समेत बाहर रहते हैं। इस दौरान अवधेश यादव ने खेत के चारो तरफ लोहे की बाड़ लगाकर उसमें करंट लगा दिया है। सोमवार की सुबह गांव निवासी 4 साल का ऋषू कुमार परिजनों संग उधर से गुजर रहा था। इस बीच गुजरने के दौरान खेल-खेल में उसका हाथ तार से छू गया और वो उसमें दौड़ रहे करंट से चिपककर बुरी तरह से झुलस गया। जिसके बाद परिजनों ने किसी तरह से उसे करंट से अलग किया और निजी चिकित्सक के यहां गए तो चिकित्सक ने उसे मृत बताया। जिसके बाद परिजन आक्रोशित होकर बच्चे का शव लेकर थाने पहुंच गए और वहां हंगामा काटने लगे। इधर किसी तरह की उम्मीद देखकर पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाया और बच्चे को पुलिस की ही गाड़ी से लेकर मनिहारी पीएचसी पहुंचे। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं घटना के बाबत आक्रोशित परिजनों ने थाने में बवाल काटा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने समझा बुझाकर उन्हें शांत किया और फिर कार्रवाई का भरोसा दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। मृतक ऋषू 2 भाईयों में बड़ा था। वहीं इस घटना के बाद आरोपी किसान के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।