गाजीपुर : मरदह थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डोड़सर के समीप पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे के सर्विस रोड पर सामने से आ रही ट्रैक्टर ने बोलेरो में टक्कर मारी दी। जिससे बोलेरो में बैठे बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये। बोलेरो करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बारात लेकर जा रही थी। टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। बता दें कि ग्राम सभा बिरनो से ग्राम सभा गोविन्दपुर बारात जा रही थी। इस दौरान बोलेरो गाड़ी की ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी। टक्कर में बोलेरो चालक सूरज राजभर, गोविंदा राजभर निवासी बिरनो सहित कई ग्रामीण घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने घायलों का समीप के निजी चिकित्सक से उपचार कराने के बाद घर भेज दिया गया। मरदह पुलिस टक्कर मार कर ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर भागने वाले चालक की तलाश में जुटी हुई है।