ताज़ा खबर

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, 174316 पास,

लखनऊ:यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम uppbpb.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं। कुल 60,244 वैकेंसी के 2.5 गुना 174316 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया गया है। अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 214.04644 रहा है। कटऑफ में जिनके समान अंक आए थे, उन सभी का चयन किया गया है। एक से अधिक शिफ्ट में परीक्षा होने के चलते रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन पद्धति से निकाला गया है। मार्क्स को नॉर्मलाइज्ड किया गया है। सफल अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स की वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षा (डीवी व पीएसटी) के लिए दिसंबर 2024 के तीसरे सप्ताह में बुलाया जाएगा। इसके बाद डीवी व पीएसटी में सफल पाए गए अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में बुलाया जाएगा।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीब 48 लाख पंजीकृत थे जिसमें से लगभग 32 लाख ने एग्जाम दिया। यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम का आयोजन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को कुल 10 पालियों में कराया गया था।

UP Police Constable Cut Off : किस वर्ग की क्या रही कटऑफ

अनारक्षित – 214.04644

ईडब्ल्यूएस – 187.31758

ओबीसी – 198.99599

एससी – 178.04955

एसटी – 146.73835

महिला वर्ग की कटऑफ

अनारक्षित – 203.90879

ईडब्ल्यूएस – 180.23366

ओबीसी – 189.39256

एससी – 169.13167

एसटी – 136.02707