ताज़ा खबर

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

गाजीपुर। गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिऐशन के अंर्तगत जिला स्तरीय अन्तर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन   शनिवार को एम0जे0आर0पी0 पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम गाजीपुर के प्रांगण मे आरम्भ हुआ। जिसमें दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ महात्मा ज्योतिराव फूले पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम गाजीपुर में विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुशवाहा, नरेंद्र नाथ सिंह पूर्व चेयरमैन जिला पंचायत,सुरेंद्र सिंह यादव,अमित कुमार सिंह,चन्द्रशेखर सिंह,विक्रमा प्रसाद,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,अजय यादव,हर्ष राय,बृजेश मौर्य,प्रकाश यादव,कृष्णानंद राय,मो०आरिफ खां,इकरामुल हक के कर कमलों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

 

विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुशवाहा ने सी0बी0एस0ई0 के द्वारा संचालित स्कूलों से आये हुए प्रबंधक व प्रधानाचार्यों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं अपने संबोधन में कहा कि खेल गतिविधियां विद्यार्थियों को नैतिकता, मानवीय मूल्य, अनुशासन और आपसी विश्वास की भावना सिखाती है।विभिन्न प्रकार के खेल खेलने से छात्रों के अंदर टीमवर्क, नेतृत्व, जवाबदेही, धैर्य और आत्मविश्वास जैसे कौशल सीखने में मदद मिलती है।

।और उन्हें जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जाता है।खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।अतः छात्रों के लिए शिक्षा के साथ साथ खेल आवश्यक है।इस अवसर पर वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में कुल 14 स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया।जिसमें प्रथम मुकाबला सन शाइन पब्लिक स्कूल जमानियां और सेंट्रल पब्लिक स्कूल जमानियां के बीच खेला गया। जिसमें सन शाइन पब्लिक स्कूल विजयी रहा।

 

गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिऐशन के अंर्तगत जिला स्तरीय अन्तर स्कूल खेल कूद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चेस व कैरम शाहफैज पब्लिक स्कूल 27-28 नवंबर, कबड्डी ; ब्यायज – रामदूत इंटरनेशनल स्कूल 2 व 3 दिसंबर ,गर्ल्स कबड्डी डी0डी0 पब्लिक स्कूल कादीपुर गाजीपुर -1 दिसंबर, खो-खो सन शाइन पब्लिक स्कूल जमानियां-30 नवंबर, फुटबाल क्यू0ई0सी0 उसिया दिलदारनगर 25 व 26 नवंबर और एथलेटिक्स व खेलों का समापन 7 व 8 दिसंबर को नेहरू स्टेडियम गाजीपुर में होना सुनिश्चित है। इस अवसर पर चन्द्रशेखर सिंह सन साइन पब्लिक स्कूल,शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल,प्रबंधक हर्ष राय डालिम्स स्कूल गांधीनगर,श्री प्रकाश यादव प्रबंधक डिवाइन पब्लिक स्कूल हरपुर ,मिसेज रिशू जालान प्रबंधक सेंट्रल पब्लिक स्कूल, प्रबंधक सुरेन्द्र रामदुत इण्टर नेशनल स्कूल,श्री बृजेश मौर्या मां शारदा चिल्ड्रेन स्कूल जलालाबाद, विक्रमा प्रसाद प्रबंधक बी0पी0एम0 ज्ञान ज्योति मालीपुर, सुधीर सिंह प्रबंधक समता पब्लिक स्कूल,सुभाष कुशवाहा प्रबंधक एस0एस0 देव पब्लिक स्कूल, अजय यादव प्रबंधक लालसा इंटरनेशनल स्कूल, एहसान खान प्रबंधक इकरा माडल स्कूल बारा, पवन कुशवाहा प्रबंधक एम0जे0आर0पी0 एकेडमी तिवारीपुर, कृष्णानंद राय ब्लासम एकेडमी स्कूल मतसा, आरिफ़ खान प्रबंधक क्यू0ई0सी0 पब्लिक स्कूल दिलदारनगर,वरिष्ठ खेल शिक्षक दिनकर सिंह, मुकेश कुमार, आशुतोष मिश्रा, रोशन राय, धमेंद्र सिंह, राजनारायण राय, धनंजय यादव, देवेंद्र प्रजापति, रामाधार यादव,दिनेश राय, सानू व अन्य गणमान्य व शिक्षकगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप प्रधानाचार्य राकेश पाण्डेय जी ने किया।