गाज़ीपुर न्यूज़

कैंप लगाकर कर दिया गया किसानों को कृषि कार्ड

विकासखंड सदर की रसूलपुर बेलवा गांव में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा चक अब्दुल सत्तार के बैंक मैनेजर एवं कर्मचारियों ने   शुक्रवार को कैंप लगाकर किसानों को कृषि कार्ड वितरित किया तथा उस से होने वाले लाभ के बारे में बताया।चौपाल में बैंक मैनेजर धनंजय कुमार ने बताया कि यदि किसान किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर खेती करें और समय से इसका भुगतान करें तो इससे बड़ा सहयोग किसानों के लिए कोई योजना नहीं कर सकती है। इस योजना से किसान को केवल चार परसेंट पर कर्ज दिया जाता है किसान खेती करके 1 वर्ष के अंदर बिना किसी नुकसान के कर्ज जमा कर सकता है।
चौपाल में सामाजिक कार्यकर्ता गुल्लू सिंह यादव ने बताया कि कृषि कार्ड योजना से पूरे देश में किसान लाभान्वित हो रहे हैं इससे किसान अपने खेत के हिसाब से कर्ज लेकर समय से खेती करें और समय से कर्ज जमा कर दे, तो किसान के लिए वरदान साबित होगा। इस योजना से किसान साहूकार तथा अन्य कर्ज से बस सकता है और अपने उत्पादन को बढ़ा सकता है। किसान साहूकार तथा ग्रामीण कर्ज से दबकर कभी कभी आत्महत्या करने पर भी मजबूर हो जाते हैं। उक्त अवसर पर बैंक के कर्मचारी चंदन गुप्ता तथा ग्रामीण कमला यादव ,मंगला ,रामजीत यादव, नाथू, यदुनाथ, शशिकांत ,गौरी शंकर यादव, सत्यकेश कुमार ,दूलेश्वरी देवी ,कन्हैया पाल सहित आदि लोग उपस्थित थे।