पूर्वांचल ख़बर

राधिका देवी लोककला सम्मान 2020 पुरस्कार से सम्मानित हुए कला शिक्षक डॉ0 राजकुमार सिंह

वाराणसी दुर्गाकुण्ड स्थित धर्म संघ में विधार्थी न्यास द्रारा आयोजित राधिका देवी लोककला सम्मान 2020 पुरस्कार कला शिक्षक डॉ0 राजकुमार सिंह को नवाजा गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 सुधीर चन्द्र ने शिक्षक डॉ0 राजकुमार के बारे में  कहा कि स्वयं जनपक्षिय चित्रकारी करने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के विधार्थियो को भी कला के क्षेत्र में बढ़ चलने के लिए उत्प्रेरित किया है।जिससे कलाकार जनता के सवालों को देखने समझने के साथ साथ चित्रांकित करने का प्रयास किया है।उक्त जानकारी हेतु कला शिक्षक डॉ0 राजकुमार सिंह वर्तमान में डॉ0 एम0 ए0 अंसारी इंटर कालेज में कला प्रवक्ता पद पर कार्यरत है।एवं संभावना कला मंच के संयोजक है।साथ ही राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी और विचार गोष्टियो में प्रतिभाग कर चुके है।विश्व भोजपुरी सम्मेलन मॉरीशस में इनकी कविता पोस्टरो ने धूम मचा दिया था।जनपद में कला गुरु के नाम से विख्यात डॉ0 राजकुमार सिंह समय समय पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कला -मेलों के आयोजन करते रहे है।और उनके प्रोत्साहन और कला के प्रति इनके समपर्ण नवोन्मेष के लिए,नवसृजन के लिए छात्र-छात्रों को बहुविध प्रेरित किया है।इस मौके पर वर्धा विश्वविघालय के कुलाधिपति प0कमलेश दत्त त्रिपाठी,भोजपुरी प्रसिद्ध कवि प्रकाश उदय ,प्रसिद्ध साहित्यकार बलराज पांडेय,अवधेश प्रधान,गिरिडीह कालेज झारखण्ड के प्रो0बलभद्र सिंह ,पूर्व प्रधानाचार्य आलोक कुमार श्रीवास्तव ,कृष्णा पासवान,निहाल सिंह,चन्दन यादव,योगेश ,राहुल मीरा वर्मा ,मृदुल,लेलिन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।