गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर शिक्षा/रोजगार

पढ़ाई का नुकसान रोकने के लिए ऑनलाइन करा रहे पढ़ाई रिवर्डेल ग्लोबल स्कूल

गाजीपुर: जिले के विभिन्न स्कूलों में शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई के बाद छात्र काफी खुश हैं. इसे लेकर अपने- अपने घरों में वाट्सएप, यूट्यूब , ऑनलाइन क्लास के जरिए मोबाइल अथवा लैपटॉप के सहारे संबंधित स्कूलों के शिक्षकों से छात्रों का सीधा जुड़ाव हो रहा है.

यह विधि छात्रों को खूब भा रही है.ऐसे में मुहम्मदाबाद कस्बा स्थित रिवर्डेल ग्लोबल स्कूल तथा रिवर्डेल ग्लोबल स्कूल जयनगर कुंडेसर ने पढ़ाई शुरू कर दी है. संबंधित विद्यालयों के सचिव वरुण नारायण सिंह तथा प्रधानाचार्य मेघा माल्या ने बताया कि सत्र का प्रारंभ हो चुका है. विद्यालय भयंकर महामारी के चलते बंद है.ऐसे में छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए पठन-पाठन का कार्य ऑनलाइन शुरू कराई गई है. इसके लिए विभिन्न विषयों के विभिन्न विषयों के शिक्षक अपने ही घर पर रहकर छात्रों को शिक्षा दे रहे हैं।इस कार्य में बच्चे तो खुश हैं . ऐसे में छात्र इस योजना का लाभ ले रहे हैं. छात्र शाहिल कुमार यादव ,नीरज यादव,विजय कुमार, लक्ष्मी कुमारी  सहित दर्जनों छात्रों ने बताया की ऑनलाइन पढ़ाई उनके लिए एक नई योजना की शुरुआत है।