गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

बच्चो को बाटा गया मिड डे मील राशन, कोटेदार ने किया सराहनीय पहल

भांवरकोल: प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र एवं छात्रों को ग्राम पंचायत शेरपुर कलाँ के कोटे की दुकान से कोटेदार तुंगनाथ राय ने शुक्रवार को राशन वितरण किया गया। वही  कोटेदार की ओर से छात्र -छात्रों को साबुन बाटा गया। साथ ही  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना महामारी  को लेकर  छात्र -छात्रों को जागरूक किया।
कोविड19 महामारी के दृष्टिगत लॉक डाउन एवं ग्रीष्मावकाश की अवधि में विद्यायल के बंद होने के वजह से माध्यम भोजन योजना के अंतर्गत विद्यायल में पढ़ने वाले बच्चों को भोजन प्राप्त नही होने की दशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राथमिक विद्यालय के  बच्चों को मिड डे मिल राशन बाटने का आदेश दिया है।इसी क्रम में ग्राम  पंचायत शेरपुर कला में  राशन  गेहू व चावल लगभग 200 छात्र/छात्रा में वितरित किया गया। दूसरे दिन भी ग्राम सभा के अन्य विद्यालयो  के छात्र छात्रों को दिया जाएगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार  बीते माह में सम्पूर्ण लॉकडाउन में विद्यालयों पर भोजन नही बनने और महामारी के वजह से सरकार ने कोटे की दुकानों से बच्चों को पक्के भोजन के बदले राशन वितरण किया जा रहा है जिसके संबंध में तुंगनाथ राय ने सरकार के इस निर्णय को सराहा और बताया कि बच्चों को कोटे की दुकान से जो राशन वितरण किया जा रहा है। यह प्रथम रोस्टर में वितरण चल रहा है इसके बाद पुनः सरकार के मंशा के अनुसार खाद्यान्न प्राप्त होने पर वितरण किया जायेगा,राशन प्राप्त करने पहुचे बच्चों के अभिभावकों ने सरकार के द्वारा चलाये गए इस योजना को सराहा और राशन प्राप्त कर खुश दिखे।कोटे की दुकान पर राशन वितरण के दौरान उपस्थित प्रधानाध्यपक शैलेष राय ,मंजू राय ,शिक्षक पंकज राय ,आशीष राय ने विद्यायल के छात्र -छात्रों ने राशन प्राप्त करने पहुच रहे बच्चों को कोरोना महामारी के विषयों पर बचाव और जागरूकता एवं घर पर पढ़ाई लिखाई करने पर भी जोर दिया। राशन प्राप्त करने वाले बच्चे अखिलेश, संजय ,सन्तोष ,विजय ,अभिषेक आदि तमाम उपस्थित हो कर बच्चों ने राशन प्राप्त किया।