ताज़ा खबर

जय क्लब शेरपुर कला की टीम ने जीता बालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

भांवरकोल: क्षेत्र के शेरपुर कला गाव में जय क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय अंतर जनपदीय जूनियर बालीबाल प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। जिसमे मैच का शुभारंभ समाजसेवी शिक्षक दीनबंधु उपाध्याय ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।फाइनल रोमांच मुकाबला में जय क्लब व महावीर क्लब शेरपुर कला के बीच खेला गया।जिसमें जय क्लब शेरपुर कला ने 5 -2 से जीत दर्ज कर लिया।सेमीफाइनल मुकाबला में महावीर क्लब शेरपुर कला और बक्सर के बीच खेला गया। महावीर क्लब ने 3-0से जीत दर्ज किया।जय क्लब शेरपुर कला व हनुमान क्लब की टीम से दूसरा सेमीफाइनल में 3-0से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।विजेता व उप विजेता टीम के कप्तान को मुख्य अतिथि समाजेसवी शालीन राय  ने नगद राशि व शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि शालीन राय ने कहा कि बालीबाल के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा वालीबाल हमारे क्षेत्र की धरोहर रही है और इस खेल से अनेक लोगों ने रोजगार पाया है और गांव का नाम रोशन किया है।निर्णायक की भूमिका कृपा शंकर राय व चंदन उपाध्याय ने किया ।इस मौके पर राघवेंद्र उपाध्याय उर्फ बुच्चू बाबा, मनीष राय ,रोशन राय, शशिकांत राय सुशील राय, आशु राय, बृजेश यादव अमित यादव,रोशन राय आदि लोग मौजूद रहे। अंत मे शिक्षक संदीप राय ने आए हुए आंगतुकों एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।संचालन राजेश गुप्ता ने किया।