ताज़ा खबर

डालिम्स गाँधीनगर में 21 दिवसीय वर्चूअल समर कैम्प प्रारम्भ 

करीमुद्दीनपुर:विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित डालिम्स सनबीम स्कूल , गाँधीनगर में 21 दिवसीय वर्चूअल समर कैम्प प्रारम्भ हुआ ।

इस कैम्प का उद्देश्य बच्चों को गर्मी की छुट्टी का सदुपयोग करवाना एवं उनके सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखना है । 21 दिवसीय इस कैम्प में विभिन्न प्रकार के कॉम्पटिशन , क्वीज एवं अन्य ऐक्टिविटीज़ का आयोजन होगा ।

आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पहली ऐक्टिविटी “Best from waste” में बच्चों ने घर में पड़ी अनुपयोगी चीजों से कुछ सुंदर एवं उपयोगी चीजें बनायी एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
ऐक्टिविटी से पूर्व निदेशक हर्ष राय ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया एवं इससे सम्बंधित 3 R’s – Recycle , Reduce , Reuse का अनुसरण करने को कहा । आज की ऐक्टिविटी में बच्चों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया ।
प्रमुख रूप से प्ररधानाचार्य,शिक्षिका, अमित राय कोऑर्डिनेटर एवं अन्य अध्यापक ज़ूम के माध्यम से जुड़े रहे और अपने विचार प्रकट किए ।
संचालन नेहा राय एवं अनुष्का गुप्ता ने किया ।
समर कैम्प के समापन पे विजेताओं को पुरस्कार एवं अन्य प्रतिभागियों को एक E-Participation Certificate प्रदान किया जाएगा ।