ताज़ा खबर

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के बच्चों की शानदार प्रस्तुति

करीमुद्दीनपुर:क्षेत्र के प्रतिष्ठित डालिम्स सनबीम स्कूल , गांधीनगर के बच्चों ने आज १२ जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर एक वर्चूअल माध्यम से एक शानदार नाटक प्रस्तुत किया ।इस ऐक्ट का मुख्य उद्देश्य यह था कि हम सब एक संकल्प ले कि हम अपने आस पास बाल मज़दूरी नहीं होने देंगे ।बाल मज़दूरी हमारे समाज के लिए एक अभिशाप के समान है । प्रबंधक हर्ष राय ने बच्चों से कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं, हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें बेहतर आज दें ताकि सुनहरे कल का निर्माण हो सके।उन्होंने ने कहा कि आइये, विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर हम सभी देश के भावी कर्णधार बच्चों को बाल श्रम के अभिशाप से मुक्ति दिलाकर उन्हें शिक्षित बनाने का संकल्प लें।
ऐक्ट प्रस्तुत करने वाले छात्र एवं शिक्षक सराहना के क़ाबिल है क्यूँकि उन्होंने अपने पढ़ाई एक साथ साथ अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का भी निर्वहन किया है ।
इस ऐक्ट का निर्देशन शिक्षिका नेहा राय एवं ऐक्टिंग ऋचा प्रसाद शाह , आयुशी गुप्ता , सौम्या राय , शौर्य पांडेय , आयुष गुप्ता ,दिव्यांशु राय ,नियति गुप्ता एवं अंश शाह ने किया ।