ताज़ा खबर

डाoआनंद सिंह को मध्य प्रदेश शासन ने महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ में सदस्य किया मनोनित

गाजीपुर। मध्‍य प्रदेश शासन ने महाराजा विक्रमादित्‍य शोधपीठ के साधारण सभा में जनपद के गौरव डा. आनंद कुमार सिंह को मनोनित किया है। इस मनोनयन से जिले के बुद्धिजीवियों में हर्ष है। मप्र शासन द्वारा २००९ में इस शोधपीठ की स्थापना की गयी थी। शोधपीठ द्वारा भारत की सांस्कृतिक धरोहर को खोजने और संधारित करने के लिए “विक्रमार्क” नामक शोध पत्रिका भी प्रकाशित होती है। इस शोधपीठ के संचालन के लिए गठित साधारण सभा में सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज ग़ाज़ीपुर के सीएमडी डॉ आनंद सिंह को म प्र शासन द्वारा दो वर्षों के लिए सदस्य नामित किया गया है। अभी कुछ माह पहले ही म प्र के राज्यपाल द्वारा डॉ आनंद सिंह को अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय की सर्वोच्च सभा का सदस्य नामित किया गया है। डॉ सिंह पूर्व में मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी और भोज ओपन यूनिवर्सिटी भोपाल के निदेशक भी रह चुके हैं।