गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

ड्राइंग – सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता शाइन गार्ड पब्लिक स्कूल रेवसड़ा रहा अव्वल

भांवरकोल : क्षेत्र के शाइन गार्ड पब्लिक स्कूल रेवसड़ा के छात्रों ने पेंटिंग व सामान्य ज्ञान कम्पटीशन में सफलता प्राप्त किया। ये प्रतियोगिता एसo केoवाईo पब्लिक स्कूल सहजतपुर बाराचवर परिसर में हुआ था। जिसमे पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शाइन गार्ड पब्लिक स्कूल रेवसड़ा के छात्रों ने प्राप्त किया। वही दूतीय स्थान आईएमएफ फाउंडेशन पखनपुरा के छात्र ने प्राप्त किया। और तृतीय स्थान एस0 के0 वाई o पब्लिक स्कूल के छात्र ने सफलता प्राप्त की।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में एस0के0 वाई0 पब्लिक स्कूल के प्रथम स्थान अमन सरोज व दूतीय स्थान आशुतोष पटेल और तृतीय स्थान शाइन गार्ड पब्लिक के छात्र शिवम कुशवाहा ने अर्जित किया। इस मौके पर शाइन गार्ड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव कुमार गुप्ता ने छात्रों को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इससे बच्चों का बौद्धिक, मानसिक व शारीरिक विकास होता है और शिक्षा के प्रति रुचि का विकास होता है।आगे सहभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नन्हें-मुन्हें बच्चों में इतनी उत्साहना है, जो अलग-अलग मोर्चों पर ऐसी प्रतिभा के लिए आवश्यक है और यह प्रयास सकारात्मक तरीके से बच्चों के विकास को बढ़ाने के लिए फायदेमंद होता है। स्कूल प्रतियोगिता में भाग लेना बच्चों के लिए एक चैलेंज के सामान होता हैं ताकि यह संघर्ष की भावना बढ़ सके, जो भविष्य में एक सफल नागरिक बनने में उनके काम आ सके।इस मौके पर शिक्षक पारस सिंह यादव, सदानंद, गौतम प्रजापति, प्रिया उपाध्याय, अंजलि यादव, सन्ध्या गुप्ता, प्रियांशु शर्मा ,पायल कुशवाहा
आदि लोग मौजूद रहे।