गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर धर्म/आस्था पूर्वांचल ख़बर

प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर का किया गया भव्य वार्षिक श्रृंगार, भजन-किर्तन का किया गया आयोजन

(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)

भांवरकोल (गाजीपुर ) क्षेत्र के कुंन्डेसर गांव के बस अड्डे के चट्टी के समीप अति प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित अनुष्ठान चौबीस घंटे का अखंड हरे राम हरे कृष्ण संकीर्तन का आयोजन विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ । इस मौके पर आदि देव भगवान शिव बाबा बुढ़वा का भब्य श्रृंगार किया गया। संकीर्तन में आसपास के क्षेत्रों के संकीर्तन मंडलियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इसके अलावा बलिया एवं बिहार प्रांत के गायकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान सुप्रसिद्ध संकीर्तन गायक सोनू शुक्ला ने अपनी गायकी से उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया।

संकीर्तन से पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया । समापन के मौके पर आयोजित भजन कार्यक्रम में भजन गायक बंटी बर्मा ने अपनी बेजोड़ गायकी से श्रोताओं को भक्ति रस में गोते लगाने को विवश कर दिया।


इस मौके पर यहां के ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह पप्पू ने गायकों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आयोजन में प्रमुख रूप से विक्की पांन्डेय देवेन्द्र प्रताप सिंह,छोटक राय, नन्दलाल राय, अशोक सिंह,पियूष राय,सोनू राय, जितेन्द्र गुप्ता माधव राय अंजनी गिरी सोनू गुप्ता, मिथलेश गिरी,,मून्नू यादव, राकेश गुप्ता,शिवम गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता सहित, आशीष कुमार गुप्ता मुकेश गुप्ता,टोनू राय, झबलु गुप्ता ,विरपन्न राव सहित सभी ग्रामीण शामिल रहे।