गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक

घायल संविदा कर्मी की मौत,चार दिन पूर्व करंट लगने पर खंभे से गिरकर हुआ था घायल

गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के बिजली विभाग कुंन्डेसर स्थित मे 132 के वी पर कार्यरत संविदा कर्मी मनोज प्रजापति की इलाज के दौरान अपराह्न वाराणसी के एक नीजी अस्पताल में मौत हो गई। घायल साथी के परिजनों को आर्थिक सहायता आदि की मांग को लेकर दूसरे दिन कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मियों को साथी की मौत की खबर मिलते ही शोक छा गया।सभी साथी एवं परिजन धरना-प्रदर्शन छोड़ वाराणसी प्रस्थान कर गए। प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने आरोप लगाया कि इतनी बड़ी घटना के बाद मौत से जुझ रहे सहकर्मी के प्रति बिजली विभाग पुरी तरह से संवेदनहीन बना हैं। उनका आरोप था एसडीओ से लेकर अधिशासी अभियंता तक आज तक किसी ने साथी का हाल तक जानने से परहेज़ कर रहे हैं। उनका कहना था कि जब तक मृत साथी के परिजनों को आर्थिक सहायता विभाग नहीं देगा तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। ज्ञात हो कि चार दिन पूर्व मृतक मनोज प़जापति क्षेत्र के मलसा गांव में बिजली के खंभे पर कार्य करते समय बुरी तरह से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जो बाद में दोनो बाह काटनी पड़ी थी। उसकी तीन पुत्रियां हैं। वह फखनपुरा गांव का रहने वाला था।