गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर धर्म/आस्था पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक

शेरपुर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का ध्वज स्थापना हुआ

(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)

भांवरकोल : क्षेत्र के शेरपुर कला स्थित व्यायामशाला प्रांगण में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर महायज्ञ का ध्वज स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण पूरे विधि विधान पूर्वक कन्हैया दास महाराज जी समेत अन्य ब्राम्हणो ने किया। मालूम हो कि नौ दिवसीय लक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन को लेकर 10 फरवरी को भव्य कलश सह शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

और 18 फरवरी को पूर्णाहुति एवं वृहद भंडारा होगा।

कार्यक्रम में भागवत कथा कह रही साध्वी सीता सहचरी जी ने बताया कि परम धर्म का निरूपण करते हुए बताया कि सत्य ही सबसे बड़ा धर्म है। सत्य से बड़ा कोई धर्म नहीं और असत्य से बड़ा कोई अधर्म नहीं। सत्य का एक दूसरा नाम प्रेम भी है। जीवन में प्रेम लाओ और सभी से प्रेम करो। सत्संग यानि की सत्य का संग। सत्य ईश्वर है इसलिए उसका संग करने से मनुष्य जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाएंगे। मनुष्य के लिए भगवान से बड़ा सहारा कोई नहीं हाे सकता। उसका साथ है तो किसी और की जरूरत नहीं है।


इस मौके पर यज्ञ सरंक्षक सजंय जी महाराज ,शिक्षक ओमप्रकाश राय, विक्रमा राय, मारकण्डेय पांडेय, प्रेमप्रकाश मिश्रा, आदि लोग मौजूद रहे।