गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर धर्म/आस्था शिक्षा/रोजगार

आचार्य विजयानंद जी महाराज अपने शिष्यों के साथ 1700 किमी की पैदल यात्रा कर चेन्नई से पहुंचे मुहम्मदाबाद

गाजीपुर/मुहम्मदाबाद: अयोध्या नगरी का भगवान राम के साथ-साथ हिंदू धर्म के अंग रहे जैन धर्म से भी गहरा नाता है अयोध्या में रोनही गांव में जैन धर्म के 15 तीर्थंकर भगवान धर्मनाथ की जन्म स्थली है यह संयोग ही है कि एक तरफ अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है वहीं दूसरी ओर जैन धर्म के 15 तीर्थंकर भगवान धर्मनाथ का भव्य मंदिर का निर्माण संपन्न हो चुका है जैन धर्म के संस्थापक महावीर स्वामी के संत परंपरा में शांतिदूत आचार्य विजयानंद जी महाराज अपने शिष्य समुदाय साधक साधिकाओं के साथ दिसंबर माह से ही चेन्नई तमिलनाडु से पदयात्रा पर निकले हैं तथा तमिलनाडु आंध्रप्रदेश उड़ीसा झारखंड बिहार राज्य होते हुए आज उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद की सीमा में प्रवेश किए हैं

यहां से पदयात्रा करते हुए जैन धर्म के प्रमुख धर्म  आचार्य विजयानंद जी महाराज अयोध्या पहुंचेंगे तथा रोनाही स्थित जैन धर्म के 15 तीर्थंकर भगवान धर्मनाथ जी की मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी शांति दूत के रूप में पूरे भारत में प्रसिद्ध विजया नंद जी महाराज भारत के प्रमुख धर्म आचार्यों में एक हैं