गाज़ीपुर न्यूज़

पूर्व सासंद जगदीश कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी ने बच्चो मे बांटा पुरस्कार

करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पहराज पुर में कृष्णा कोचिंग सेण्टर में आयोजित पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व सासंद जगदीश कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद विनय कुमार गौतम के द्वारा सेंटर के छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर हौंसला बढाया गया।
1992 से संचालित कृष्णा कोचिंग सेंटर पहराज पुर छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा के लिए क्षेत्र में विख्यात है। काफी संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं के बीच आर एस एन मेरिट स्कालरशिप पुरस्कार चयनित मेधावी छात्र कुमारी सुनंदा कुमारी निति कुमारी नेहा कुशवाहा सत्यम यादव सहित कुल 22 छात्र छात्राओं को आगन्तुकों के हाथों पुरस्कार वितरण कर उनका हौसला बढाया गया।
सर्वप्रथम क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद विनय कुमार गौतम ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन मे छात्रों की सफलता के लिए धीरज संयम आज्ञाकारी व परिश्रमी बनने का संदेश दिया और इसके बल पर जिन्दगीं की उंचाईयों पर पंहुचने का आशीर्वाद दिया। पूर्व सासंद जगदीश कुशवाहा ने छात्रों को कम सुविधा कम खर्च मे लगन व परिश्रम के द्वारा छात्र जीवन को फूलों की तरह खिलाया जा सकता है।
कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं ने प्रार्थना नृत्य. पंजाबी गीत. स्वागत गान. मिमिक्री आदि कार्यक्रम पेश किये गये।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्वदेश्वर राय व संचालन राजू कुमार ने किया।
कार्यक्रम के अन्त मे कृष्णा कोचिंग सेंटर के ब्यवस्थापक राजेश कुशवाहा ने आगन्तुकों का आभार प्रकट कर विदा किया।इस कार्यक्रम में प्रभारी निरिक्षक अशेष नाथ सिंह.राजा राम प्रसाद.सुभाष सिंह.पूर्व प्रधानाचार्य सुरेश उपाध्याय.पूर्व प्रधान रणजीत कुशवाहा. जैनैश उपाध्याय.आशीष सिंह कुशवाहा.समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।