गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर

विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चो की प्रतिभा में निखार आयेगी

मुहम्मदाबाद:क्षेत्र के चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में अनुसंधान नामक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को किया गया। इसका उद्धघाटन प्रबंधक दयाशंकर राय ने किया।.
इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के ।मौके पर मुख्यअतिथि ने विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन की सराहना की।उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार होगा।आज विज्ञान का युग है और विद्यार्थियों की इसमें रुचि उसमें आगे बढ़ने में सहायक साबित होगा।इस दौरान प्रबंधक ने बच्चों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।जिसमें पेट्रोल फ्रॉम, प्लास्टिक,थ्री मॉडल आईस, टेम्पल, हाइड्रोलिक क्रेन,एयर गन,एटीएम मशीन, मैजिकल बॉक्स,मंगलयान, ह्यूमन स्कलेटल,स्टेचू ऑफ यूनिटी,वैक्यूम क्लीनर आदि प्रदर्शनी लगाई गई थी। बच्चों द्वारा बनाये गये विभिन्न मॉडल की सराहना की।इस मौके पर निदेशक नवीन कुमार राय ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर रचनात्मक शैली का विकास करना है।साथ ही वैज्ञानिक उत्सुकता बढ़ाना और उनके अंदर आत्मविश्वास को मजबूत करना और कुछ नया करने के लिए उन्हें प्रेरित करना है।प्रधानाचार्य प्रवीण पियूष राय ने कहा कि शीघ्र ही वे विद्यालय में व्यापक स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन करेंगे। इस मौके पर माधव सरकार,सतीश गुप्ता,सईदा हसन,प्रिया गुप्ता,यूसुफ, अंकिता गुप्ता,संजू गुप्ता,दीपमाला सरकार,निकहत परवीन,नवाजिश खान,कमाल अंसारी,शाहनवाज़ खान,श्रीति,आरजू तमन्ना,नाज़िम रज़ा आदि लोग थे।