गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर

खेल से धर्म से लेकर जवान तक की बाधाएं खत्म होती है: क्षेत्राधिकारी विनय गौतम

गाजीपुर :अली अहमद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित शम्स मॉडल स्कूल मुरकी खुर्द के तत्वधान में स्वर्गीय लखीचंद प्रसाद कैसेरा क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन आज योगीबिर बाबा बैरनपुर के वन में आयोजित किया गयाl
मुख्य अतिथि सीओ मोहम्मदाबाद विनय गौतम एवं इसलाहे माशरा समिति गाजीपुर, बलिया, रोहतास , बक्सर के अध्यक्ष हाजी अब्दुल कलाम के कर कमलों द्वारा प्रथम. द्वितीय एवं तृतीय आस्थान पानने वालों को पुरस्कृत किया गया !इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनय गौतम ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल जिंदगी को संवारने में अहम भूमिका निभाती है! शिक्षा के साथ खेल को हमेशा सर्वप्रथम रखना चाहिएl क्योंकि यहां पर धर्म से लेकर जबान तक की बाधाएं खत्म हो जाती हैl और जीत अपना पहला मकसद बन जाता हैl कोई बच्ची शिक्षा से वंचित न रहे ,इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने की जरूरत है!
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ने बच्चों से संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अपनी जिंदगी का मकसद बनाना चाहिएl बिना मकसद की जिंदगी नाकाम हो जाती हैl फजूल खर्ची ,फजूल समय बिताना, दीमक की तरह जिंदगी को चाट जाती है! इससे बच्चों बच्चियों को बचना चाहिए! आज के दौर में मोबाइल जितना फायदेमंद बन गया है! उससे कहीं अधिक घातक भी बन गया है!
इस अवसर पर पूर्व सूबेदार मेजर सिविल इंजीनियर पारसनाथ यादव, पूर्व इंस्पेक्टर मोइनुद्दीन खान ,मास्टर खेलकूद प्रतियोगिता के नेशनल खिलाड़ी राम अवध राम ,अखिलेश खरवार, डॉ श्रीभगवान राय, नूरूलहक खान ,डॉक्टर विंध्याचल सिंह कुशवाहा ,डॉ रामप्रकाश कुशवाहा ,एडवोकेट समता बिंद ने अपना विचार प्रकट कियाl इस अवसर पर कारी तलहा नजीर, इश्तियाक खान उर्फ भोला ,मुस्ताक खान, हसनैन खान ,श्रीभगवान ठाकुर, अजय यादव, निखिल यादव ,गयासुद्दीन खान,अशफाक खान, फेकन खान ,एजाज अहमद खान, जब्बार खान ,यूनुस खान ,आनंद कुमार तिवारी, गुलाबी देवी ,मोहम्मद जैद खान, ,शहनाज बेगम विनोद सिंह कुशवाहा ,बेचू यादव ,चीजों प्रजापति , जीवन लाल, अजय कुमार गिरी ,सावित्री देवी ,वजीर पठान मुख्य रूप से उपस्थित थे! आगंतुकों का धन्यवाद प्रिंसिपल राजदा खातून, अध्यक्षता राजेश कुमार कसेरा तथा संचालन जय प्रकाश प्रजापति ने किया!