चर्चा ताज़ा खबर स्वास्थ्य

बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने मास्क,सेनिटाइजर,दवा आदि के लिए निधि से दिये 15 लाख व महीने भर का वेतन

रसड़ा। सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों के अलावा विपक्षी दल बसपा विद्यायक उमाशंकर सिंह ने   कोरोनावायरस के रोकथाम हेतु विधायक निधि से  15 लाख रुपये एवं महीनेभर का वेतन अवमुक्त करने की घोषणा की है। कोरोना वायरस महामारी से विश्व के तमाम देश जूझ रहे हैं। यूपी के सभी जिलों को एतिहात के तौर पर लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसी परिस्थिति में जनप्रतिनिधियों की यह नेक पहल लोगों के बीच भरपूर सराही जा रही है।

सत्ताधारी दल के नेताओं के साथ ही विपक्षी दल के जनप्रतिनिधि भी कोरोना के खिलाफ जारी जंग में अपनी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं। ऐसे में विधायक उमाशंकर सिंह ने निधि से कोरोना वायरस के उपचार एवं रोकथाम के लिए अवमुक्त किए जाने की ससंस्तुति की है।

उन्होंने बताया कि यह धनराशि दवा, मास्क, सेनिटाइजर एवं अन्य जरूरी उपकरणों के क्रय करने हेतु एवं समुचित व्यवस्था के लिए अवमुक्त की गई है।

(मोहित बिट्टू की खास रिपोर्ट)