गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर

आकाश यादव ने राशन ही नहीं, सब्जियां भी दी जा रहीं दान में, 29 दिनों में 20 क्विंटल सब्जी वितरित

दैनिक फॉर मीडिया-रिपोर्ट मनीष यादव

जमनिया/गाजीपुर: गुरुकुल इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल जनकपुर के प्रबंध निदेशक आकाश यादव ने कोरोना महामारी राष्ट्रव्यापी बंदी के 29 वें दिन भी जरूरतमंदों में सब्जी वितरित किया‌ व कोरोना वायरस के बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया।
आकाश यादव ने कहा कि ज्यादातर लोगों के पास सरकारी राशन पहुंच जा रहा हैलेकिन रोज कमाने और खाने वालों को काम बंदी होने की वजह से उनके सामने सब्जी वगैरह खरीदने की समस्या आ रही है। इसलिए हमने थोक में सब्जी (आलू, लौकी, टमाटर,परवल, कोहड़ी आदि खरीद कर गरीब जरुरतमंदो में लगातार लोगों के बीच वितरित कर रहे हैं।29 वे दिन जमानिया क्षेत्र के ग्राम रामपुर फुफुआव में सब्जियां वितरित किया गया हमारा यही प्रयास है कि इस लाक डाउन में कम से कम हमारे आसपास कोई भुखमरी का शिकार ना हो।
उन्होंने समाज के अग्रिम पंक्ति के लोगो से आह्वान भी किया आप लोग भी नेक कार्य अपने अगल बगल मदद करे।ताकि कोई भूखा ना रहे।इस मौके पर पूर्व महामंत्री रिशु सिंह यादव , समाजसेवी राजेश यादव , मंटू खान , धर्मेंद्र शर्मा , धर्मेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।