गाज़ीपुर न्यूज़

रिकार्ड 22 करोड़ पौधारोपण में प्रधान ने किया सहभागिता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में पौधारोपण कार्यक्रम के तहत एक ही दिन 22 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।जिसमे स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह 8 बजे लखनऊ जैतिखेड़ा(सरोजनी नगर) में पौधारोपण किया।इस अभियान में जनपद के दूसरा ओडीएफ गाँव घोषित चक शाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा के ग्राम प्रधान शशिकान्त शर्मा भुवर ने सहभागिता करते हुए ग्राम सभा में 1024 पौधो का रोपण किया।जिसमे

आम,अमरुद,अनार,अशोक,लिप्ट्स,सागौन,बॉस,शीशम,नीम,जैसे कई प्रकार के पौधा रोपण हुआ।इस मौके पर प्रधान ने कहा कि पौधारोपण कर हम प्रकृति की सेवा तो कर ही रहे है, साथ ही पृथ्वी पर जन-जीवन की रक्षा के लिये भी अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम पांच पौधे लगाने चाहिए तथा उनकी रक्षा करने का दायित्व पूरा करना चाहिए। उन्होने कहा कि पेड़ सुरक्षित रहेंगे तो मानव जीवन सुरक्षित रहेगा।इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी सूर्यभानु कुंमार राय, ग्रामसेवक अमर सिंह यादव, विजय कुशवाहा, लारा शर्मा, मेराज अहमद, झब्बल कन्नौजिया, डब्लू, मनीष कुशवाहा, प्रदीप कु0, विशाल, अंकित कुमार, हरेन्द्र, करनवीर, शालिनी, देवेन्द्र, धर्मेंद्र, इक़बक़ल अहमद, चिटाऊ आदि लोग मौजूद रहे।