गाज़ीपुर न्यूज़

बिहार से चोरी हुए ट्रैक्टर मय ट्राली को करीमुद्दीनपुर पुलिस ने किया बरामद.अभियुक्त फरार

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना के एस आई भूपेंद्र कुमार मंगलवार को पुलिस बल के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।उसी समय मुखबिर से उन्हे सूचना मिली की नीरज मिश्र उर्फ गुड्डू मिश्र पुत्र स्व० परमहंस मिश्र निवासी लट्ठूडीह बिहार राज्य से एक ट्रैक्टर एस्कार्ट पावरट्रैक और ट्राली को चोरी करके करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लट्ठूडीह दुबिहां मोड रेलवे क्रासिंग पार एक खाली जगह पर पेन्टर से पेन्ट करा रहे हैं।इस सूचना पर थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचने पर अभियुक्त खाली मैदान होने के कारण भागने में सफल रहा।मौके पर ट्राली को पेन्ट कर रहे ब्यक्ति से नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम बृजेश कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी करीमुद्दीनपुर तथा उक्त ट्रैक्टर मय ट्राली नीरज मिश्र का बताया जो पुलिस बल को देख कर मौके से फरार होना बताया गया।
बरामद ट्रैक्टर एवं ट्राली की सूचना ट्रैक्टर स्वामी रविरंजन कुमार सिंह पुत्र सतीश कुमार सिंह निवासी बहुआरा थाना चांदी जनपद भोजपुर को दे दी गयी है।
थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की चोरी के माल की बरामदगी के आधार पर करीमुद्दीनपुर थाने में नीरज मिश्र के खिलाफ धारा 250/20,41/412/420 मुकदमा पंजिकृत कर फरार अभियुक्त नीरज मिश्र की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम दबिश में रवाना है।प्रभारी निरिक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की अभियुक्त नीरज मिश्र भांवरकोल ब्लाक के मिश्रवलिया गांव की वर्तमान ग्राम प्रधान अनुराधा मिश्र के पति है।बरामद ट्रैक्टर ट्राली की अनुमानित कीमत 6 लाख रूपये है।इस ट्रैक्टर ट्राली को बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरिक्षक करीमुद्दीनपुर कृष्ण कुमार सिंह.उप निरिक्षक भूपेन्द्र कुमार.हेड.का.काली चरण.का०जितेन्द्र कुमार. का०विवेक कुमार शामिल थे।