ताज़ा खबर

थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क का हुआ शुभारम्भ

भांवरकोल। स्थानीय थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ पुलिस क्षेता़धिकारी बिनय गौतम की अध्यक्षता में सुखडेहरा गांव की गांव प़धान गिरिश राय ने फीता काटकर किया।इस मौके पर सीओ बिनय गौतम ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क 24 घंटे महिलाओं की सेवा के लिए तत्पर रहेगा।क्षेत़ के किसी भी गांव की महिलाएं या बच्चियों को कोई दिक्कत हो तो वे तत्काल 112, 1090,या थाना प्रभारी,के नंम्बर पर काल कर मदद ले सकेंगी।दस मिनट के भीतर पुलिस मौके पर पहुंचकर आपकी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाली महिला या बच्चियों का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा किसी भी सूचना पर तुरन्त कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अवसर पर अनेक सम्मानित महिला सम्मिलित हुई जिसमें समाजसेवी धर्मावती देवी इंदु देवी बीडीसी सदस्य मुन्नी देवी , इंदु यादव आदि थी। ग्राम प्रधान सुखडेहरा को क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने बुके और मोमेंटम देकर सम्मानित किया।मौके पर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा,एस आई सकलदीप सिंह, सुरेन्द्र दुबे,रतन सिंह, अतुल सिंह ,अरबिन्द यादव,शारदा, राजेश कुमार पाण्डेय,बिजया तिवारी आदि मौजूद रहे।