गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर

एमएलसी ने पंचायत प्रतिनिधियों को किया सम्मानित

भांवरकोल: क्षेत्र के शहीद संस्मरण इंटर कालेज शेरपुर खुर्द परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह रविवार को आयोजित हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद विशाल सिंह चंचल व विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह रहे ।

आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम एमएलसी विशाल सिंह का माला पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में ब्लाक के सभी जनप्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया। एमएलसी ने एक एक कर सभी जिला पंचायत सदस्य, ग्रामप्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विशाल सिंह चंचल ने कहा कि नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों जिला पंचायत सदस्यों व बीडीसी सदस्यों के ऊपर गांव के विकास की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

इसका वे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार गांवों के विकास के लिए कटिबद्ध है। हर पंचायत प्रतिनिधियो सम्मान में कोई कमी नही होगी। अपने तरफ से हर सम्भव मदद करेगे।सभी प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य अपनी किसी भी समस्या को लेकर नि:संकोच अपनी बात कर सकता है।

हम उसके निस्तारण में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि जनपद का कोई भी प्रधान या बीडीसी मेरे पास आया मैंने पुरी गंभीरता से उसकी समस्या का निस्तारण कराया। उन्होंने कहा कि भले ही मैं आम जनता के वोट से नंही चुनाव लड़ता लेकिन चुने हुए प्रतिनिधियों के वोट से मैं चुनाव लड़ता हूं।जिले के विकास के लिए पुरी तत्परता से जुटा हूं। उन्होंने कहा कि इस विकास खंड के विकास के लिए भले ही कुछ नहीं कर सका। लेकिन मैं वादा करता हूं कि इस विकास खंड के गांवों के विकास के लिए संपर्क मार्ग , खड़ंजा आदि कार्यों के लिए धन आवंटित करुंगा।इसके पूर्व एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने शहीद स्तम्भ पर माल्यार्पण किया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत शिक्षक सजंय राय के द्रारा प्रस्तुत कर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को पंचायत प्रतिनिधियों के द्रारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

औऱ ब्लाक मुख्यालय की समस्या को सामूहिक पत्रक देकर अवगत कराया।कार्यक्रम का अध्यक्षता श्रीपति भारती व शेरपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू के द्रारा आए हुए आंगतुकों के प्रति आभार प्रगट किया।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राजन सिंह , प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष इंद्रासन राय,अविनाश प्रधान,दिनेश वर्मा ,रामजी गिरी, डॉ0 सत्यानंद राय,दुर्गा राय,पप्पू सिंह,प्रदीप सिंह पप्पू, ज्ञानेंद्र राय , मुन्ना यादव,मिंटू राय,रविन्द्र यादव,ओमप्रकाश राय मुन्ना,रविन्द्र राय, अजय मौर्या,राजू चौरसिया,विकास राय, रोशन राय, दीपक राय, बबलू राय,राकेश रायआदि लोग मौजूद रहे।संचालन मिथलेश राय ने किया।

(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)