गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक

दुर्गेश उपाध्याय के प्रयासों से भू राजस्व अभिलेखों में दुरुस्त हुआ शहीद संस्मरण इंटर कॉलेज शेरपुर का नाम

भांवरकोल:क्षेत्र के शहीदों के गाँव शेरपुर में शहीदों की याद में शुरू किए गए शहीद संस्मरण इंटर कॉलेज, ग़ाज़ीपुर का नाम खतौनी में पहले जूनियर हाई स्कूल फिर उच्चिकृत होने पर शहीद संस्मरण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुर हुआ, इसके बाद इंटरमीडीएट की मान्यता मिलने के बाद शहीद संस्मरण इंटर कॉलेज हो गया लेकिन भू राजस्व अभिलेखों में पुराना नाम ही अंकित रह गया. वर्तमान प्रबंधक श्री उमेश राय और विद्यालय प्रशासन ने इस सम्बंध में प्रयास शुरू किया. उन लोगों ने शेरपुर निवासी और उत्तर प्रदेश सरकार के यूपीडा के सूचना सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय से भी सहयोग माँगा. श्री दुर्गेश उपाध्याय के प्रयासों से प्रशासन ने सभी वैधानिक प्रक्रियाओं को शीघता से पूरा करके भू राजस्व अभिलेखों में विद्यालय के वर्तमान नाम को अंकित कर लिया है. इससे शहीद संस्मरण इंटर कॉलेज के विकास में सरकारी अनुदान मिलने सहित और कई मामलों में काफ़ी मदद मिलेगी और विद्यालय का विकास सुनिश्चित हो सकेगा. इसका सीधा फ़ायदा गाँव और क्षेत्र के छात्रों को मिलेगा।श्री उपाध्याय लगातार अपने शहीदी गाँव शेरपुर और क्षेत्र के विकास के लिए सतत तत्पर रहते हैं।