गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

पैदल यात्रा से युवक दे रहा पर्यावरण संरक्षण संदेश , मार्टिन चिल्ड्रेन स्कूल में हुआ भव्य स्वागत

आशुतोष पांडेय ने 21 राज्य सहित दस हजार किमी की पदयात्रा दो वर्ष में करेगा पूरा , मार्टिन चिल्ड्रेन स्कूल में हुआ भव्य स्वागत

(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)

भांवरकोल: कंधे पर 30 किलो का वजन ….हाथ में तिरंगा… तख्ती पर लिखा वन्दे भारत पद यात्रा दस हजार किमी की पद यात्रा 21 राज्यो की पर्यावरण बचाओ राष्ट्र रक्षा यात्रा, पौधा लगाओ देश बचाओ, रोजाना 45 से 60 किमी का पैदल सफर और फिर जहां शाम वहीं ठिकाना…ये रुटीन है सुल्तानपुर जनपद के ग्राम पूरे लेखई पोस्ट पांडेय कूड़धाम , धम्मौर निवासी 23 वर्षीय युवक आशुतोष पांडेय का।

 

जो अपने जज्बे से प्रतिदिन नई सुबह से नए सफर की शुरुआत करता है। पर्यावरण संरक्षण और समाज में एकता व समानता का संदेश ले कर हाथों में तिरंगा झंडा लेकर अकेले चार दिसम्बर से प्रारम्भ पैदल यात्रा अयोध्या हनुमानगढ़ी से मथुरा वृंदावन , प्रयागराज ,भदोही, वाराणसी ,गाजीपुर , बलिया ,बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश, तेलगांना, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, काश्मीर, हिमांचल प्रदेश, उत्तराखंड तक का पैदल यात्रा लगभग दस हजार किमी पर निकला है। जो 14 सौ पैदल दूरी तय कर गाजीपुर पहुचा।
वृहस्पतिवार बक्सर जाते समय  भांवरकोल ब्लाक मुख्यालय स्थित मार्टिन चिल्ड्रेन स्कूल में भव्य स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया। इस मौके पर आशुतोष पांडेय ने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण एवं राष्ट्र रक्षा के संकल्प के साथ नीम पीपल के दस हजार पौधा विद्यालय, समाजिक संस्था ,सरकारी संस्था व अन्य संस्था से संवाद कर लगवाने का संकल्प दिलवाऊंगा। हर जिले के जिलाधिकारी ,शिक्षण संस्थान , समाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए व मार्गदर्शन लेते हुए हर राज्य के मुख्यमंत्री ,राज्यपाल से मिलकर मांग पत्र देते हुए राष्ट्र रक्षा के संकल्प के साथ पदयात्रा करूंगा। साथ ही तकनीकी शिक्षा, धार्मिक स्थलों व सांस्कृति की सुरक्षा , जाति वर्ग के विभेद से देश को बचाने की पहल हो,नारी सशक्तिकरण हेतु ईमानदारी से धरातल पर कार्य हो। साथ ही स्कूल में नीम का पौधारोपण कर पुनः अपनी मंजिल की ओर पैदल निकल पड़ा। उक्त जानकारी के अनुसार वापस 2024 अर्थात दो वर्ष बाद  अयोध्या हनुमानगढ़ी में सम्पन्न करेगा।

इस मौके पर प्रबंधक अवधेश पांडेय,प्रधानाचार्य विनय राय, उप प्रधानाचार्य मनोज प्रजापति , भागवन्त यादव, शायरा, संजना, यासमीन, मृत्युंजय यादव, कृष्णा वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र उपस्थित रहे।