गाज़ीपुर न्यूज़

थाना परिसर में किया गया पौधारोपण

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर थाना परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के लिए मिशन ग्रिन गाजीपुर के अध्यक्ष फादर फेलिक्स राज प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर के द्वारा पौधे उपलब्ध कराये गये।पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद एवम करीमुद्दीनपुर थाने पर तैनात पुरूष एवम महिला पुलिस कर्मियों के द्वारा फलदार. छायादार. औषधि गुण वाले एवम खूबसूरती बढाने वाले पौधो का रोपण किया गया।अपने संबोधन में सी ओ सी पी शर्मा ने सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुवे कहा की।पेड़ नहीं होंगे तो वातावरण का प्रदूषण हमारी सांसों में जहर घोल देगा। पेड़ों के महत्व को समझने और बढ़चढ़ कर पौधरोपण करने की जरूरत है। यह बात पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद चन्द्र पाल शर्मा ने करीमुद्दीनपुर थाना परिसर में पौधारोपण के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि सभी को हरियाली बढ़ाने के इस यज्ञ में पौधरोपण की आहूति देनी होगी तभी आने वाली पीढि़यों के रहने योग्य वातारण बचेगा।हम अंधाधुंध बिकास के मार्ग पर दौड लगाने में पर्यावरण को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहे है।हम सुबह से शाम तक अपने नीजी सुख एवम स्वार्थ में प्रकृति और पर्यावरण को प्रभावित कर रहे है उसका परिणाम बेतहाशा गरमी.बारिश का कम होना.असमय होना.हम सभी के सामने है।प्रकृति का मौसम चक्र भी बिल्कुल गडबड हो गया है।सी ओ चन्द्र पाल शर्मा ने बताया की मुहम्मदाबाद तहसील के सभी थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में थानाध्यक्ष इन्द्रकांत मिश्र.पुजारी राजकुमार पाण्डेय मां कष्टहरणी धाम करीमुद्दीनपुर.समेत सभी स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।