गाज़ीपुर न्यूज़

कोरोना वायरस से जंग में आगे आए ब्लाक प्रमुख संघ सौपे तीन लाख बीस हजार रुपए

गाजीपुर। कोरोनावायरस के चलते लाकडाउन के दौरान गरीब असहाय लोगों के सामने खड़ी हुई खाद्यान्न की समस्या के निदान में शासन प्रशासन से लेकर तमाम समाजसेवी लगातार कई दिनों से जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में जनपद के ब्लाक प्रमुख संघ ने मददगार की भूमिका में आगे आने का काम किया है। जिले के सभी ब्लाक प्रमुखों ने कुल तीन लाख बीस हजार रुपये बतौर मदद जिला प्रशासन को सौंपे हैं। उक्त राशि से कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम व इलाज आदि के लिए प्रयोग में आने वाले मास्क, हैंड ग्लब्स, थर्मल स्कैनर, सेनेटाइजरर्स आदि जरूरी सामानों की खरीद सुनिश्चित करने को कहा है।भांवरकोल ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि इस महामारी से बचाव के लिए पूरे देश को एकजुटता के साथ आगे आने की जरूरत है। जिससे कि महामारी को मात दी जा सके। संकट की इस घड़ी में केंद्र व प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि पीडि़तों का समुचित इलाज हो। लोगों को भी जागरूक होना जरूरी है। आम जन को चाहिए कि घरों में रहें। अनावश्यक बाहर न निकलें। अपने आस-पास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। सावधानी बरत कर ही इससे बचा जा सकता है। सावधानी हटी तो परेशानी बढ़ेगी। सांसद ने कहा कि लोग यह सुनिश्चित करें कि उनके या मोहल्ले में भीड़ न जमा हो। यदि कोई बाहर से आया हो तो इसकी सूचना प्रशासन व कंट्रोल रूम को दें।