गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर शिक्षा/रोजगार

आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथही में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू

भांवरकोल : देशव्यापी लॉक डाउन  के दूसरे  चरण में सभी शिक्षण संस्थान 3 मई तक पूर्णतः बंद रहेगे, ऐसे में छात्रों के पढ़ाई को शुरू करने के लिये करइल  क्षेत्र के अग्रिम शिक्षण संस्थान   आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथही  के  प्रबंधक इन्द्रसेन राय  ने सकारात्मक पहल करते हुए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करवाई है। इसकी जानकारी देते हुए इन्द्रसेन राय  ने बताया कि कोरोना से जंग जीतने के लिये सभी नागरिकों का घरों में रहना जरूरी है, लेकिन घरों में रहकर भी बच्चों की पढ़ाई जरूरी है इसलिए आक्सफोर्ड इंटरनेशनल  स्कूल  के छात्र छात्राओं को शैक्षणिक सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध करवाई गयी है, जिससे छात्रो की पढ़ाई सुचारू कर दिया।उन्होंने बताया कि  छात्रों के लिये सभी विषय की पढ़ाई के ऑनलाइन  क्लास शुरू करने के लिये कई दिनों से प्रधानाचार्य एवं   शिक्षक   इस कार्य में  से लगे हुए थे, जिसकी सम्पूर्ण तैयारी के बाद  विद्यालय के सभी ऑनलाइन एवं  सोशल प्लेटफार्म पर पढ़ाई शुरू की गयी है। उक्त ऑनलाइन पढ़ाई में मुख्य रूप से दिक्कतों को दूर करने के लिये अलग अलग वर्ग का व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें छात्र मेसेज से या फोन कॉल से अपनी प्रश्न पूछ सकते हैं। वही इस पहल के बाद से क्षेत्र के अभिवावकों में आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल  के इस पहल की प्रशंसा की जा रही है। विदित हो कि ऑनलाइन पढ़ाई में सिर्फ स्कूल के ही छात्र नहीं  बल्कि क्षेत्र के छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिल सकेगा।