गाज़ीपुर न्यूज़

लाकडाउन:समाज सेवी बाबर खान ने परिवारों को भोजन एवं राशन उपलब्ध कराया

गाजीपुर। सेवराई तहसील के ताजपुर कुर्रा निवासी युवा समाज सेवी बाबर खान लॉक डाउन में नित्य असहाय गरीब जरूरत मंद लोगों को खाद्य पदार्थ. लंच पैकेट का वितरण कर रहे है।बाबर खान के द्वारा गांव गांव में नित्य जाकर यह कार्य किया जा रहा है।उन्होने बताया की इस लाकडाउन में सब लोग परेशान है।
लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना गरीब एवं कमजोर वर्ग को करना पड रहा है।यैसे समय में मेरी कोशिश है की मै लाकडाउन में प्रभावित जरूरतमंद लोगों की सेवा कर सकूं।भूखे को भोजन उपलब्ध करा सकूं तो मुझे खुशी होगी और मै अपने को खुशनसीब समझूंगा।बाबर खान ने कहा की इस लाकडाउन में सब लोग स्वास्थ्य मंत्रालय के गाईडलाईन का पालन करें।बेवजह बाहर न निकले।अगर बाहर निकले तो मास्क का उपयोग करें।रूमाल या गमछा का उपयोग करे।सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करें।समय समय पर अपने हाथ को साबून से साफ करते रहे बाबर खान के द्वारा लाकडाउन में 500 लोगो को ग्राम ताजपुर कुर्रा ,चितर्कोनी, सिहानी ,,सरैला आदि गाँव मे खाद्यान्न के रूप में चावल.आटा.दाल.आलू.प्याज. तेल.मसाला नमक का वितरण किया गया।सभी लोगों ने बाबर खान के प्रति आभार ब्यक्त किया।इस मौके पर सहयोगी के रूप में
तौफ़ीक़ खा ,परवेज़ खा ,हक्कान खा ,गुफरान फानी, श्यामू अंसारी आदि लोग मौजूद रहे!