गाज़ीपुर न्यूज़

कोरोना के बचाव को लेकर समाजसेवी दीपक पटेल ने गाव को कराया सेनेटाइजर बाटा मास्क

भांवरकोल | कोरोना वायरस के महामारी से पूरा देश संकट में है। इस महामारी से निपटने के लिए ग्रामीण के लोग भी तमाम प्रयास कर रहे हैं।इस महामारी से निपटने के लिए समाजसेवी वर्तमान रेलवे ड्राइवर नीरज सिंह के द्वारा क्षेत्र में मास्क सैनिटाइजर लोगों को उपलब्ध कराए जा रहें है । ऐसे में ग्राम सभा रेड़मार पारो,सवितापुर में आशुतोष पटेल, दीपक पटेल ,संतोष पटेल, शशिकांत पांडे, अमरेंद्र पांडे विपुल राय, आशु गौड़ एवं पंकज सिंह के   द्वारा ग्रामीणों को मास्क बांटे गए ।समाजसेवी दीपक पटेल ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के के लक्षण बताते हुए कहा कि इस संक्रमण से जीतने के लिए हम लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाए रखना ही हमारी जीत हैं । सैनिटाइजर का छिड़काव कर ग्रामीणों से अपील की स्वच्छता बनाए रखें । शासन के निर्देशानुसार बाहर से आने.जाने वालों पर पूरी तरह ध्यान रखा जा रहा हैं । अगर कोई व्यक्ति बाहर से आता हैं तो उसकी प्रशासन को सूचना देकर स्वास्थ विभाग से आइसोलेट कराया जायेगा। गांव में किसी भी असहाय व्यक्ति को कोई बात की परेशानी नहीं आने दी जाएगी । वही गांव व ग्रामीणों की पल-पल जानकारी ले रहा हूं ।

ग्रामीणों को सलाह देते हुए समाजसेवी वर्तमान रेलवे ड्राइवर नीरज सिंह ने कहा कि कोई भी घर से बाहर ना निकले । अपने घर में ही रहिए । शासन प्रशासन का सहयोग करें और भी मास्क की जरूरत पड़ेगी तो उपलब्ध कराए जाएंगे।रेड़मार ग्राम सभा मे सैनिटाइजर का छिड़काव कर बांटे मास्क। इसी प्रकार गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों को मास्क बांटने के बाद पूरे गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया ।