गाज़ीपुर न्यूज़

फादर फेलिक्स राज के द्वारा लाकडाउन में बेबस मजबूर एवं असहायो का सराहनीय सहयोग

गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक अंतर्गत हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज के द्वारा लाकडाउन में फंसे गैर जनपद के बजारों.वनवासियों. एवम बांसफोर. पत्थरकूट बिरादरी के लोगों समेत हर जरूरत मंद की सहायता की गयी है।जालौन के मदारी हो या करकट पुर के बनवासी हों सबका सहयोग फादर फेलिक्स राज के द्वारा किया गया है।इसी सहयोग के क्रम में फादर फेलिक्स करीमुद्दीनपुर लौवाडीह मार्ग पर जोगा मुसाहिब गांव के पास खेमपुर में सडक के किनारे बसे बासफोरों के मध्य पहुंचे।इन्होंने इस बस्ती के कुल ग्यारह परिवारों को खाद्यान्न का पैकेट उपलब्ध कराया।सभी बांसफोर बिरादरी के लोगों ने इस सहयोग के लिए फादर का आभार ब्यक्त किया।फादर फेलिक्स ने कहा की लाकडाउन का तृतीय चरण भी प्रारम्भ है।एक लंबे समय से लोग लाकडाउन में अपने अपने स्थान पर रूकने को विवश है।बहुत से लोगों के सामने भोजन की समस्या बहुत ही गंभीर स्थिति में है।यैसे आपदाकाल में हम सभी को यथासंभव अपने आस पास के लोगों का हर संभव सहयोग करने की नितांत आवश्यकता है।यह हम सभी का फर्ज और नैतिक जिम्मेदारी भी बनती है।फादर फेलिक्स ने लोगों से एक दूसरे के सहयोग की अपील की है।इस मौके पर राजेश कुशवाहा. कृष्णायन पान भंडार के राम अवध मौजूद रहे।@विकास राय