गाज़ीपुर न्यूज़

गृह जनपद में वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय का हुआ स्वागत ,पत्रकार समाज का पहरी होता है, उसे डरना नही चाहिए:उपेंद्र राय

(दैनिक फॉर मिडिया-रिपोर्ट अजय कुमार यादव)

गाजीपुर। भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहें सीबीआई और ईडी के चक्रव्‍यूह को तोड़कर गृह जनपद पधारे कलम के सिपाही उपेंद्र राय का गृहजनपद में पत्रकार संगठनो ने भव्‍य स्‍वागत किया। अपने स्‍वागत से भावभिभोर वरिष्‍ठ पत्रकार उपेंद्र राय ने कहा कि भ्रष्‍टाचार के महाभारत में अपने गांव शेरपुर और जिला गाजीपुर से लड़ाई लड़ने की प्रेरण मिली और धैर्य को सारथी बनाते हुए मैने सबका मूंहतोड़ जबाब दिया। गाजीपुर के शान को झुकने नही दिया। श्री राय ने कहा कि पत्रकार समाज के पहरी होते है, स्‍व्‍स्‍थ लोकतंत्र में आज तानाशाह अधिकारी लोकतंत्र को दीमक की तरह चाट रहें है। जो बिना भय के अंदर तक जाने की साहस रखता हो वह कलम उठाये। हमारी लड़ाई भ्रष्‍टाचारी अधिकारी और सच्‍चाई के बीच थी। उनहोने कहा कि अच्‍छाई और बुराई एक ही सिक्‍के के दो पहलू होते है, बुराई में से अच्‍छाई निकलती है। आज के पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय के पत्रकार डरपोक हो गये है। समय पड़ने पर सत्‍य का साथ न देकर पार्टी बन जाते है और गुटबाजी करने लगते है। पत्रकार को लाभ व नुकसान नही सोचना चाहिए, सच के खिलाफ लेखनी चलानी चाहिए। उन्‍होने कहा कि पत्रकारिता में डर शब्‍द नही होना चाहिए, क्‍योंकि जब समाज का पहरी ही डर जायेगा तो समाज दिशाहिन हो जायेगा। भ्रष्‍टाचार के खिलाफ पत्रकार को आवाज उठानी चाहिए। वरिष्‍ठ पत्रकार उपेंद्र राय का स्‍वागत करते हुए कमलेश राय ने कहा कि कागज पर पेड़ लगाने वालो के खिलाफ कलम चलाने वाले निडर पत्रकार उपेंद्र राय का जनपद में स्‍वागत है। गांधी को भी अंग्रेजो के खिलाफत करने पर जेल में रहना पड़ा था। पत्रकार अमितेश सिंह ने कहा कि उपेंद्र राय की छवि एक लीडर के रूप में है इन्‍होने रिर्पोटर से लेकर सीईओ तक का सफर अपने परिश्रम और विलेक्षण क्षमता के बदौलत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला पत्रकार समिति व पत्रकार प्रेस परिषद के तरफ से सूर्यकुमार सिंह, मनीष मिश्रा, केके ने स्‍मृति चिन्‍ह व अंगवस्‍त्रम देकर स्‍वागत किया। सैकड़ो पत्रकारो ने बुके व माल्‍यापर्ण कर स्‍वागत किया। आये हुए अतिथियो ने का स्‍वागत शेषनाथ राय व संचालन विजय शंकर तिवारी ने किया।