गाज़ीपुर न्यूज़

गरीब और जरूरतमंदों के मसीहा बने समाजसेवी देवेंद्र प्रताप सिंह, घर-घर पहुंचा रहे भोजन

भांवरकोल। कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन द्वारा लाकडाउन के दौरान समाज के असहाय लोगों गरीबों को भोजन कराने के लिए क्षेत्र के सक्षम लोग आगे आकर भरपूर मदद कर रहे हैं। स्थानीय क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव के संभ्रांत नागरिक एवं समाजसेवी देवेंद्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न गांव के असहाय लोगों को कुल 200 लंच पैकेट का वितरण किया। उन्होंने कुन्डेसर, शेरपुर डोम बस्ती में भोजन का पैकेट वितरित किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि लाकडाउन के दौरान इस कठिन समय में इन असहाय मजलूमों की मदद करना अति पुनीत कार्य है। इस दौरान उन्होंने प्रशासन द्वारा लाकडाउन का पुरी गंभीरता से पालन करने हेतु ग्रामीणों से अपील की। उन्होंने कहा कि लोग बेवजह घरों से ना निकले । यदि जरुरी काम से बाहर निकले तो मास्क या गमछा से मुंह ढ़ककर ही निकले । उन्होंने सामाजिक दूरी का ध्यान रखने का आग्रह किया ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में समाज के सक्षम लोगों को गरीबों की मदद में आगे आकर मदद करने की भी अपील की। इस मौके पर बितरत में अरविंद राय मुन्ना, सोनू गुप्ता, शिवम गुप्ता ,आलोक गुप्ता , धीरज गुप्ता, रामनरायण यादव,बिरजू राम आदि लोग शामिल रहे।